Friday, September 21, 2007

ब्लोग्गिंग grace hopper conference के लिए

तो अक्तूबर में मैं Grace Hopper Conference के लिए जा रही हूँ। और मुझे कोन्फेरेंस के लिए ब्लोग्गिंग करना है और वोह भी हिंदी में. मुझे पता नहीं कि उनको हिंदी में ब्लोग क्यों चाहिऐ, पर मेरे लिए यह एक नया challenge होगा। मेरा पहला ब्लोग जो कि किसी दुसरे कि सीते पर होगा, और काफी लोग उसको पढेंगे, और ऊपर से हिंदी में लिखना होगा। यह अभी भी कितना मुश्किल है, अपनी ही भाषा में लिखना। में सोच रही हूँ कि इसी ब्लोग पर लिखूं, और अंग्रेजी और हिंदी दोनो में लिखूं। आख़िर कितने लोग हिंदी जानते होंगे, और उसमें से कितने अपने कंप्यूटर पर हिंदी पढ़ सकते हिंगो, और फिर शायद मेरे लिए भी आसान होगा पहले अंग्रेजी और फिर हिंदी में लिखना, कितने शर्म कि बात है।

alight, so i have been chosen as official blogger for the Grace Hopper Conference, and guess what I have to write in Hindi. Its going to be interesting, my first official blog and that too in Hindi. I am planning to use this same blog for the posts and write it in both Hindi and english. Afterall, how many people can read Hindi and of that how many will actually be able to read it on their computers, and then for me its going to be easier too ;)

No comments: